सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– करमा थाना क्षेत्र के सरंगा गांव का मामला
सोनभद्र। करमा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय सरंगा पर मंगलवार की सुबह कुछ मनबढ़ो ने विद्यालय में घुसकर महिला सहायक अध्यापिका व महिला अनुदेशक को मारकर लहूलुहान कर दिया।अचानक मारपीट की घटना देख अन्य शिक्षकों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया।इधर प्रधानाध्यापिका ने घटना लिखित सूचना पुलिस को दे दिया है।घटना से शिक्षक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।करमा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय सरंगा में कक्षा 7 की एक छात्रा विद्यालय में अध्ययनरत है।उसी विद्यालय में उसका छोटा भाई बगैर पंजीयन के ही अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल चला आता था।सोमवार को विद्यालय की एक शिक्षिका ने बगैर पंजीयन के स्कूल आने से मना किया।
शिक्षकों के मुताबिक विद्यालय आने से मना करने के पीछे का कारण अन्य बच्चों को परेशान व चप्पल चोरी करना बताया गया।बताया कि बच्चा पूर्व भी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा जा चुका था।जिस पर आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने विद्यालय की शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दिया था।मंगलवार की सुबह विद्यालय अपने निर्धारित समय पर खुला तो सभी बच्चे अपने-अपने कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, इस बीच करीब नौ बजे लाठी डंडे से लैस कुछ महिला पुरुष आकर सहायक अध्यापिका रीना देवी को लाठी डंडे से मारने लगे।बीच बचाव करने पहुंची अनुदेशिका अल्पना देवी को भी लाठी से मारकर घायल कर फरार हो गए।जिससे रीना व अल्पना को मारकर लहूलुहान कर दिया।
अचानक मारपीट होता देख अन्य शिक्षिका ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने दोनों घायलों को घोरावल सीएचसी ले गए।जहां काफी चोट लगे होने के कारण बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।शिक्षक संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का सीटी स्किन करवाया।इस दौरान अल्पना का हाथ फैक्चर होने के कारण प्लास्टर बंधवाया।सहायक अध्यापिका रीना देवी ने बताया कि बच्चा आये दिन विद्यालय में अन्य बच्चों को परेशान करता था।इसके अलावा चोरी की घटना भी कई बार पूर्व में हो चुकी है।इसी के कारण विद्यालय में बगैर पंजीकृत बच्चों के प्रवेश के लिए मना किया गया।यह बात नागवार गुजरी और हमला किया गया।घटना के वक़्त शिक्षिका ने घटना की सूचना देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया लेकिन अधिकारियो ने फोन नहीं उठाया।इधर घटना से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी, शिक्षक नेता संदीप तिवारी, साधना सारंग ने एक स्वर में मांग किया कि ऐसे अराजकतत्वों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें।जिससे सभी शिक्षक निर्भीक होकर शिक्षण कार्य कर सके।करमा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर करन जोशी व उर्मिला जोशी के विरुद्ध मारपीट का मामला पंजीकृत कर लिया गया है।