सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। उप्र शासन द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों में समाधान दिवस सम्भव का आयोजन हेतु दिये गये आदेश के क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद सोनभद्र में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, प्रभारी मनीष सोनकर अवर अभियन्ता नपा की अध्यक्षता में सम्भव दिवस सम्पन्न हुआ।प्राप्त शिकायतें क्रमशः नगर पालिका परिषद सोनभद्र छह, नगर पंचायत घोरावल में चार, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में दो, नगर पंचायत चोपन में तीन, नगर पंचायत ओबरा में एक, नगर पंचायत रेनुकूट में दो, नगर पंचायत पिपरी में एक, नगर पंचायत डाला बाजार में एक व नगर पंचायत दुद्धी व नगर पंचायत अनपरा से एक भी शिकायतें नहीं आयी।समस्त निकायों को मिलाकर कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई पेयजल व मार्ग प्रकाश से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा बताया गया कि नवरात्र पर्व के दृष्टिगत नगर में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व मार्ग प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने हेतु सम्बन्धित कर्मचारीगण को आदेशित किया गया है।