ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नवनिर्मित खैरटिया पुल पर भूतपूर्व सैनिक के सुपर वाइजर से मारपीट व गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है।मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।ओबरा निवासी राधेश्याम भूतपूर्व सैनिक में सुपर वाइजर के पद पर कार्यत है।पीड़ित राधेश्याम ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि वह भूतपूर्व सैनिक के सुरक्षा गार्ड अनिल यादव के साथ बीते 12 अक्टूबर की रात्रि लगभग ग्यारह बजे खैरटिया गांव में नवनिर्मित पुल पर गस्त कर रहे थे।उसी समय कुछ अराजकतत्व पुल पर बैठकर नशेबाजी कर रहे थे।सुरक्षा कर्मियों ने जब उन्हें मना किया तो उक्त अराजकतत्व लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिससे दोनों सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।आरोपी लगाया कि सुरक्षा कर्मियों के स्कूटी को भी चकनाचूर कर दिए।सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि मारपीट के दौरान एक अराजकतत्व का मोबाइल उन्हें मिल गया।आरोप लगाया कि जाते जाते अराजकतत्वों ने जान से मारने की धमिकी भी दी।वही पुलिस ने मामले में बताया कि ओबरा कोतवाली अंतर्गत खैरटिया निवासी बाबे शर्मा पुत्र सत्यनाराम शर्मा व अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 427, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।