डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। विगत 21 वर्षों से अग्रसेन नगर बाड़ी में स्थापित मां वैष्णो शक्ति पीठ धाम में रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि की सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर की चहुंओर झालर बत्तियां व लाईट लगाकर भव्य तरीके से सजावट की गई है।मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम संचालन अग्रवाल धर्माथ समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने बताया कि मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम की सुरक्षा, सफाई, प्रकाश आदि की तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गई है। मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थीयो की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है।मंदिर प्रांगण के अन्दर-बाहर चारो दिशाओं में लगे सीसीटीवी कैमरो से निगरानी होती रहेगी, वहीं समिति द्वारा 9 सुरक्षा गार्डो की तैनाती की गई है।जिसमें तीन महिला सुरक्षा गार्ड सामिल हैं।इसके अलावा समिति के 15 सदस्यो को वालेन्टीयर बनाया गया है।जो दर्शनार्थीयो की सुख-सुविधा, ब्यवस्था के साथ ही अन्दर-बाहर आने-जाने वाले लोगो पर निगाह रखेगें।चोपन व डाला पुलिस प्रशासन के जवान भी तैनात रहेगें।नौ दिनो तक मंदिर में भक्तो के लिए मनोकामना अखण्ड ज्योति जलाई जायेगी।शुद्ध घी में बना हलुवा-चने के प्रसाद का वितरण होगा।दुर्गा सप्तमी का पाठ पुरे नवरात्रि भर चलता रहेगा।दूर दराज से दर्शन पूजन के लिए आनेवाले भक्तो की सुविधा को ध्यान में रखकर पंडाल भी लगाया जायेगा।सुबह पाँच बजे से ही मंदिर का पट दर्शनार्थीयो के लिए खोल दिया जायेगा।दोपहर एक से तीन बजे तक मंदिर बंद रहेगा।पुन: तीन बजे दर्शन के लिए मंदिर का पट खुल जायेगा, जो रात्रि साढ़े आठ बजे बंद हो जायेगा।