ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। डायवर्ट रूट लालबत्ती डाला-ओबरा मार्ग पर चल रही गाड़ियों से उड़ते धूल-मिट्टी के कणो से मार्ग पर दिन में ही अंधेरा छा जा रहा है।जिससे परेशान नगर वासियों ने गुरुवार को मार्ग पर प्रदर्शन कर 48 घंटे में धूल रहित मार्ग न होने पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।डाला क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर बी चौराहा पर नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद चौकी इंचार्ज डाला को नामित ज्ञापन चौकी में सौंपा।इस दौरान चौकी में दिए गए ज्ञापन के दौरान कहा कि डाला-ओबरा मार्ग पर डाला लालबत्ती से लेकर ओबरा संपर्क मार्ग पर चल हजारो गाड़ियों के कारण धूल धूलित मार्ग से आमजन में लोगों को परेशानी हो रहा हैं।बच्चे, बूढ़े, विद्यार्थी, मजदूर एवं किसान सभी लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।भाजपा डाला मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि इस समस्या के संबंध में उपजिलाधिकारी ओबरा को भी 29 सितम्बर को लिखित सूचना दिया गया था और मार्ग संचालन टोल कंपनी से भी संवाद हो चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी उपजिलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है।इस दौरान सभी रहवासियों ने समस्या का तत्काल निवारण करने एवं टोल कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।प्रदर्शनकारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कार्यवाही ना होने की स्थिति में सभी नगरवासी 48 घंटे के बाद कभी भी मार्ग को जाम कर आंदोलन को बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस दौरान सुरेश कुमार, डॉ० नंदलाल सिंह, विनोद कुमार, बल्लू पटेल, मनीष पटेल, सुनील कुमार, संतोष सिंह, राजकुमार गुप्ता, भोला ठाकुर, नागेंद्र, राजू यादव, दिनेश, अमन विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, विशाल मौर्या, मनोज कुमार, संतोष चौधरी, राजू चौधरी, महेंद्र, अशोक पासवान, सरिता, धर्मेंद्र पाल, संतोष, पिंटू, राहुल आदि स्थानीय मौजूद रहे।