म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार ने बुधवार को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान तमाम कमियों को ठीक करने और सुधार का निर्देश दिया।इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार ने सबसे पहले मरीजों की भीड़ को देखकर ओपीडी के संचालन को लेकर निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए नई बिल्डिंग में ओपीडी की व्यवस्था की जाए या तो नई बिल्डिंग में पर्ची काटने का काम हो, जिससे भीड़ एक जगह एकत्रित न हो।इसके अलावा उन्होंने एनआरसी केंद्र का भी निरीक्षण किया।एनआरसी के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर संजीव बिंद ने उन्हें सुविधाओं और कर्मियों के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि एनआरसी का संचालन बेहतर तरीके से होना चाहिए।इसके बाद उन्होंने देवरी और पतेरीटोला में हो रहे टीकाकरण का भी हाल जाना।उन्होंने टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों से जरूरी सवाल भी पूछे।जिस पर उन्होंने संतोष जताया।सीएमओ ने टीकाकरण को लेकर वैक्सीन और उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी ली।सीएमओ के निरीक्षण के दौरान म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह, मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे, उमाशंकर पांडे, वीरेंद्र कुमार, आनन्द श्रीवास्तव, श्रीकिशुन, दीपक यादव समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।