म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मंगलवार को रेनुकूट, बीजपुर व बभनी के चैनपुर के चार लोगों को डेंगू संक्रमित पाया गया है।ऐसी दशा में उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।इसके साथ ही एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मंगलवार को रामअवध प्रसाद (48 वर्ष), अंकित राय (34 वर्ष) निवासीगण रेनुकूट, रागिनी यादव (13 वर्ष) निवासी बीजपुर, राजकुमार (45 वर्ष) निवासी चैनपुर, बभनी को डेंगू संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।ऐसी दशा में इन्हें भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है।विभिन्न जगहों पर डेंगू संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है।ऐसी दशा में इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा भी सचेत है।विभिन्न स्थानों पर छिड़काव के साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे ने बताया कि सभी डेंगू संक्रमित मरीजों का उपचार डेंगू वार्ड में भर्ती कर कराया जा रहा है।जिससे उनके संपर्क में दूसरा कोई न आ सके।उन्होंने बताया संभावित जगहों पर छिड़काव और बचाव का कार्य चल रहा है।