दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
– आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने का किया अपील
– त्यौहारों में गड़बड़ी फैलाने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही, अराजक तत्वों पर रखी जायेगी पैनी नजर
दुद्धी। दुद्धी कोतवाली परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा, दशहरा त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता उपजिलधिकारी सुरेश राय ने किया।बैठक में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने पर लोगों ने अपने अपने विचार रखें तथा सुझाव दिए। इसके आलावा त्योहारों में साफ-सफाई तथा बिजली आपूर्ति, सड़क की गड्ढे ठीक कराने का मामला आया। उपजिलाधिकारी ने लोगो से आने वाले दुर्गापूजा विजयदशमी की त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की तथा कहा की त्योहारों में शान्ति सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं।वहीं क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि आने वाले त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाए, दुद्धी के दोनों समुदायों का आपसी प्रेम बहुत अच्छा है।आप लोग स्वयं बैठकर त्योहारों को मनाने की रणनीति तय कर लेते हैं ये आप दोनों के अच्छे सम्बन्धों को दर्शाता है।पावर कार्पोरेशन के जेई ने समयानुसार बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया। उधर दुद्धी स्थित तमाम गांव के ग्राम प्रधान भी शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे।दशहरा से पहले होने वाले रामलीला मंचन पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दुद्धी नागेश रघुवंशी, चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, विद्युत विभाग के अनिल कुमार, मनोज मिश्रा, संजय तिवारी, आलोक कुमार, बृजेश कुमार कुशवाहा, मोनू जायसवाल के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे।