ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। आदिवासी क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ओबरा में इंटक कार्यालय पर आदिवासी क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक की गयी।बैठक में यह निर्णय लिया गया की आदिवासी क्षेत्र के रेलवे संबंधित समस्याएं जैसे जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग, फफरा कुंड रेलवे स्टेशन के पास कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग, खुल दिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस का 2 मिनट का ठहराव दिए जाने, चोपन चुनार गोमो तथा चोपन कटनी पैसेंजर को चालू किए जाने की मांग को लेकर एक आदिवासी विकास मंच का गठन किया गया।इसके संयोजक इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी को सर्वसम्मत से बनाया गया।बैठक में निर्णय लिया गया की 18 अक्टूबर को विशाल प्रदर्शन के माध्यम से यातायात रेल प्रबंधक चोपन के माध्यम से डीआरएम धनबाद को आंदोलन की नोटिस दी जाएगी।वही 7 नवंबर से 101 आदिवासी महिला, मजदूर, किसान अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।जिसकी सूचना प्रधानमंत्री, रेल मंत्री भारत सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को दिया जाएगा।मंच के संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को 14 अगस्त तथा 8 को एक प्रतिनिधि मंडल गढ़वा झारखंड में जाकर डीआरएम धनबाद को पत्र देकर उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु निवेदन किया जा चूका है।क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा 16 सितंबर को रेल मंत्री भारत सरकार एवं डीआरएम धनबाद को पत्र देकर अनुरोध किया गया था।लेकिन आज तक इस पर रेलवे प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।इससे नाराज जनता आदिवासी विकास मंच के माध्यम से आंदोलन के लिए बाध्य है।बैठक में लक्ष्मण यादव, समय लाल खरवार, सूबेदार गौड़ ,रविंद्र यादव, शमीम अख्तर खान, रामचंद्र गौड़, ईश्वर प्रसाद केसरी, अर्जुन सिंह गौड़, राम सिंह गौड़, राम जीत गौड़, रामनरेश खरवार, बना फल खरवार, सुनील भारती, राजाराम भारती, अकमानी देवी, शुकुवारी देवी, सत्येंद्र भारती आदि भारी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित रहे।