ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता क्राइम इंस्पेक्टर डीके चौधरी व चौकी प्रभारी जितेंद प्रसाद ने की।इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं पूजा समिति के सदस्यों को शांतिपूर्वक हर्षो उल्लास के साथ दशहरा व दुर्गा पूजा मानने को अपील की गयी।क्राइम इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में स्थापित दुर्गा मां के प्रतिमा पूजा समितियो द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, फायर ब्रिगेड का छोटा सिलेंडर, समिति के सदस्यों को परिचय पत्र, सुरक्षा संबंधित जानकारी दें।उन्होंने कहा कि भारी साउंड डीजे बजाने पर प्रतिबंध है।जिला प्रशासन से दुर्गा पूजा पर निर्देशों को पालन करने को अपील किया।शांति समिति की बैठक में सभी समिति व क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ दशहरा त्यौहार मनाने की अपील किया गया।इस मौके पर सभी दुर्गा पूजा समितियों व राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों से हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।नगर पंचायत द्वारा भी सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था समुचित रहने हेतु आश्वस्त किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्रवण पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, धुरंधर शर्मा, उमेश पटेल, पप्पू राय, नीरज भाटिया, विपुल शुक्ला, अभिषेक अग्रहरि, समीर माली, ग्राम प्रधान पति अमरेश यादव, अशोक जायसवाल, राहुल श्रीवास्तव, विकास सिंह, राकेश पासवान, राजू साहनी, अजित कनौजिया, जगमन्द्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार पालोधी, अजित कुमार साहू, एसआई संजय सिंह, मुकेश जायसवाल, रिजवान अहमद आदि उपस्थित रहे।