विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा़ में होकर निरंतर बहने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर जिला पंचायत के द्वारा लगभग 22 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन छठ घाट में मानक की घोर अनदेखी का आरोप लगाकर आज स्थानीय जनों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त किया।गौरतलब है कि बीते छठ पूजा के पावन पर्व पर जिले से आए जिला पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा पूर्व में निर्मित छठ घाट व चेक डैम से सटे पश्चिम खाली भूभाग पर लगभग 40 मीटर छठ घाट बनाए जाने की घोषणा की थी।जिसके तहत बीते चार दिनों से उक्त स्थल पर ठेकेदार के द्वारा कार्य को प्रारंभ किए जाने के पश्चात आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण संजीव कुमार गुप्ता उर्फ टीटू, वार्ड सदस्य विकास कुमार गुप्ता ने छठ घाट में काम करा रहे ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा बिना जेई के मौजूदगी में घटिया किस्म का बोल्डर व भस्सी से जुडाई का काम कराया जा रहा है जो सरासर गलत है।उक्त घाट सतत वाहिनी नदी के तट पर बन रहा है।नदी के बहाव होने पर आने वाले दिनों में यह घाट उखाड़ कर बह जाने की अंदेशा अभी से ही दिखने लगा है।ऐसी स्थिति में मौके पर जेई की उपस्थिति में निर्माण कार्य कराया जाना जनहित में होगा। ऐसे ठेकेदार जो मानक के विपरीत काम कर रहे हैं काम को नहीं होने दिया जाएगा तथा उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।इस दौरान मौके पर मौजूद ठेकेदार के मुंशी से काफी तू तू मै मै भी हुई।वहीं मौके पर मौजूद क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि उदय कुमार जायसवाल ने कहा कि जो जिला पंचायत से एस्टीमेट दिया गया है उसी के तहत ठेकेदार काम कर रहा है, रही बात गलत और सही का तो जेई जब मौके पर आएंगे तो वह खुद ही बता देंगे।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता ने काम करा रहे ठेकेदार के मुंशी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आप जेई के मौजूदगी में सही बोल्डर व बालू सीमेंट मानक के अनुरूप ही काम करें, गलत कार्यों का बहिष्कार अवश्य किया जाएगा।वही सेल फोन पर जेई यश चौहान ने कहा कि ठेकेदार को तत्काल भेजा जा रहा है, मानक के अनुरूप कार्य करने की कड़ी हिदायत दी गई है।किसी भी सूरत में गलत काम नहीं होने दिया जाएगा।इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।