ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बुधवार को प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में नव प्रवेशित छात्रों को नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत विभिन्न पाठ्यक्रम के क्रेडिट ग्रेड परिणाम को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की अबाकस योजना की जानकारी दी गयी।प्राचार्य ने कहा कि अबाकस के द्वारा छात्रों के परिणामों का डिजीटलीकरण आसान है।यह प्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा हेतु नामांकित छात्र के लिए अनिवार्य किया गया है।अबाकस क्रियान्वयन संयोजक डा. महेन्द्र प्रकाश ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को उनके सेमेस्टर के अभिलेख का ऑनलाइन संरक्षण उन्हें पाठ्यक्रम के बीच में ही अपने संस्थान के इतर किसी भी अन्य संस्थान में नियमित छात्र के तहत प्रवेश लेने की सुविधा प्रदान करता है।अबाकस ग्रेड व क्रेडिट स्कोर के बैंक के रूप में कार्य कर रहा है।डा. सचिन ने पंजीकरण की तकनीकी जानकारी दी और कहा पंजीकरण आसान है जिसे मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है। पंजीकरण के उपरान्त सूचनाओं को पूरित कर लॉक करना होता है।समाजशास्त्र के प्राध्यापक राजेश ने इसको नयी शिक्षा नीति हेतु छात्र की अकादमिक गतिविधियों के संकलन का बेहतर स्रोत बताया।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण के साथ स्नातक व स्नातकोत्तर के अधिकतर छात्र-छात्रा ने उपस्थित रहकर अबाकस के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त किया।