ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– सफाई कर्मियों का किया सम्मान
ओबरा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को अनपरा तापीय परियोजना के बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य स्थल पर एक ओर जहां झाड़ू व पोछा लगाते हुए बिजली कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं दूसरी ओर सफाई के कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों का सम्मानित भी किया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि कचरा साफ करने वाले लोग ही वास्तविक सम्मान के हकदार है। बताया जिन कचरो को हम छूना भी नहीं चाहते वह उनको अच्छी तरह से साफ करके अपने हाथों से उठाते हैं और नगर व कार्य स्थल को साफ सुथरा बनाने का कार्य करते हैं।उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए लोगों से कहा कि कभी आप अपने आप से पूछिए कि अच्छा कौन कचरा फैलाने वाला या कचरा साफ करने वाला।आगे कहा हमको जो भी गंदगी दिखाई पड़ रही है वह प्रत्यक्ष रूप से हमारे ही क्रियाकलापों का परिणाम है।इस अवसर पर इं अवधेश कुमार, इं अदालत वर्मा, इं दिनेश त्रिपाठी, इं आलोक सिंह, इं अभिषेक सिंह, इं दिनेश कुमार, इं प्रेम सिंह, इं ओमेंद्र जायसवाल, इं श्रवण मौर्या, इं रवि प्रकाश, इं आकाश सुमन, विष्णु देव झा, पुष्कर सिंह, रामेश्वर चौधरी, चंदन पटेल, मनोज पाल, सिकंदर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र पटेल, अरुण कुमार, पुरुषोत्तम आदि कार्मिकों के साथ साथ सफाई कर्मी मौजूद थे।