ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सेक्टर नौ निवासी एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाया है।मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।तापीय परियोजना कालोनी अंतर्गत 9-दितीय-46 निवासी प्रिया यादव पुत्री घनश्याम यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह बीते 21 मई 2022 को जनपद बलिया के चेरुइयां गॉव निवासी धीरज यादव पुत्र जयशंकर यादव के साथ हुआ है।बताया कि विवाह में उसके पिता ने अपने सामर्थ्य अनुसार 15 लाख रुपये, सोने के आभूषण व अन्य घरेलू सामान देकर विदा किया था।आरोप लगाया कि विवाह के उपरांत जब वह ससुराल गई तो कुछ दिन बाद उसके ससुर जयशंकर, ज्येष्ठ ससुर गौरी शंकर, सास मधु देवी व ज्येष्ठ सास नाम अज्ञात समस्त निवासीगण सेक्टर 113 गौतमबुद्ध नगर नोएडा दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे।जिससे तंग आकर वह मई 2023 में अपने पति के साथ नोएडा सेक्टर 75 में रहने लगी।लेकिन कुछ दिन बाद पति धीरज यादव अपने घर वालों के बहकावे में आकर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।साथ ही पीड़िता ने बताया कि धीरज गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गया और जबरन हमसे 50 लाख रुपये की मांग करने लगा।जिससे वह नया मकान खरीद सके।बताया कि जब उसने रुपए देने से मना किया तो 15 अगस्त 2023 को दोपहर लगभग ढाई बजे पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उसे मारने पीटने लगे साथ ही शारीरिक उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देने लगे।हो-हल्ला सुनकर कुछ लोग बीच बचाव के लिए आए तब मुझे छोड़े, साथ ही हमको घर से भी भगा दिए।मामले में पुलिस ने बताया कि प्रिया यादव की तहरीर पर पति, सास व ससुर सहित कुल पांच लोगों पर धारा 323, 498-ए, 504, 506, दहेज प्रतिषेद अधिनियम 3 व 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।