चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत सब्जी मंडी में रविवार को भाजपा चोपन मंडल के कार्यकर्ताओं व नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हाथों में झाड़ू लेकर सब्जी मंडी में फैली गंदगी को साफ करने में जुटे रहे।इस दौरान गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान चलाया गया।1 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” चलाया गया।इस अभियान के दौरान सुबह 10 बजे से एक घंटा शहर में सफाई गतिविधियां संचालित की गई, जिसमें स्थानीय लोग एवं भाजपा संगठन बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।आगे सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं।आमजन से भी अपने घरों और आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की अपील की।इसके साथ ही घरों और दुकानों का कचरा निर्धारित कचरा पात्रों और नगर पंचायत के कूड़ा वाहनों में ही डालने का आह्वान किया।ईओ देवहूति पांडेय ने लोगों से घरेलू कूड़े को कूड़ेदानों में डालने की अपील की।साथ ही प्लास्टिक कूड़े के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत बताई।मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत अभियान शुरू करते हुए कहा था कि महात्मा गांधी ने कभी भी स्वच्छता से समझौता नहीं किया।उन्होंने हमें आजादी दी।हमें उन्हें स्वच्छ भारत देना चाहिए।स्वच्छ भारत की अवधारणा प्रत्येक परिवार को स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करना है।कहा कि हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर ‘स्वच्छांजलि’ होगी।हर नगरवासी अपने आस-पास के परिवेश में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए श्रमदान अवश्य करें।इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, डॉ सत्येंद्र आर्य, सत्य प्रकाश तिवारी, विकास चौबे, घनश्याम चौधरी, राजेश अग्रहरी, राधारमण पांडेय, उमेश यादव, मनोज सोलंकी, रिजवान अहमद, महेंद्र केशरी, विकास सिंह छोटकु, लिपिक अंकित पांडेय, मनोज शुक्ला, पंकज चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।