म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना हो रही डेंगू की जांच में शनिवार को म्योरपुर कस्बे और इससे सटे कुंडाडीह गांव के एक-एक मरीज को डेंगू संक्रमित पाया गया है।ऐसे में उन्हें उपचार के लिए डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जहाँ मरीज मिले हैं वहाँ बचाव एवं राहत कार्य के लिए संबंधितों को निर्देशित किया है।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रही लगातार जांच में डेंगू बीमारियों के मिलने का क्रम जारी है।इसी क्रम में शनिवार को गुंजा (35 वर्ष) पत्नी रमेश निवासी म्योरपुर व विश्वनाथ (33 वर्ष) पुत्र भिखारी निवासी कुंडाडीह को प्रारंभिक जांच में डेंगू संक्रमित पाया गया है।ऐसी दशा में दोनों को उपचार के लिए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है।इसके अलावा जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज पाए गए हैं, वहां संबंधितों को बचाव और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।जनपद के दक्षिणांचल में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है।शहरी इलाकों में जहां डेंगू के मरीज लगातार रोजाना मिल रहे हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी एक-दो मरीजों के मिलने का भी क्रम लगा हुआ हैं।ऐसे में लोग इससे बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिनों से भर्ती लक्ष्मी सैनी (18 वर्ष) पुत्री रामनरेश निवासी मुर्धवा, रेणुकूट को शनिवार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।लक्ष्मी का प्लेटलेट्स घटकर 38 हजार हो गया था ऐसी दशा में उसकी स्थिति ठीक ना होने की दशा में चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है इसके अलावा उसकी मौसी आशा सैनी (35 वर्ष) पत्नी सूरज सैनी का इलाज म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है।शनिवार को भी रेणुकूट के तमाम मरीज की जांच की गई, लेकिन रेनुकूट का आज एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिला।म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने कहा कि उनके स्तर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है।