म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत रेणुकूट में लगातार डेंगू के मरीजों के बढ़ने का क्रम जारी है।बृहस्पतिवार को रेणुकूट के तीन लोग डेंगू संक्रमित मिले हैं।प्रारंभिक जांच में उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई है।ऐसे में म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डेंगू वार्ड में उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक जांच में रेणुकूट के मुर्धवा की मधु (35 वर्ष) पत्नी शैलेंद्र, आशा (30 वर्ष) पत्नी सूरज निवासी रेणुकूट, लक्ष्मी (19 वर्ष) पुत्री रामनरेश निवासी रेणुकूट को डेंगू संक्रमित पाया गया है।प्रारंभिक जांच के बाद उनके रक्त की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।ऐसे में उन्हें म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने डेंगू वार्ड में भर्ती का उपचार किया जा रहा है।इसके पूर्व बुधवार को भी रेणुकूट के पांच मरीज डेंगू संक्रमित मिले थे।अभी तक उनकी जिला अस्पताल से रिपोर्ट नहीं आ सकी है, हालांकि उनका उपचार म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।रेणुकूट की बात करें तो अभी भी मच्छरों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।नगरवासियों की माने तो जिम्मेदार द्वारा अभी तक मच्छरों की दवा के छिड़काव या फॉगिंग का कार्य नहीं हो सका है।नगरवासियों ने मच्छर रोधी दवा छिड़काव की मांग की है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि आज एक मरीज की छुट्टी हुई है तथा डेंगू वार्ड में दस बेड पर मरीजों को भर्ती करने का इंतजाम है।ऐसे में वार्ड में मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।