बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा चालये जा रहे अवैध मादक पदार्थ रोकथाम अभियान के क्रम में बुधवार को बभनी पुलिस ने एक आरोपी को जनरल स्टोर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी जनरल स्टोर की आड़ में कारोबार कर रहा था।थाना क्षेत्र के चपकी गांव में संचालित जनरल स्टोर की आड़ में गांजा बेचने का कारोबार करने वाले आरोपी को बुधवार को बभनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामप्रीत जायसवाल निवासी ग्राम चपकी का रहने वाला है जो कि जनरल स्टोर दुकान की आड़ में गांजा की बिक्री कर रहा था।थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 1.875 किग्रा नाजायज गाजां व बिक्री का 950 रूपये बरामद किया गया।आरोपी को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया।पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह, हे0का0 भरत यादव, हे0का0 अक्षय यादव, का0 अजय कुमार शामिल रहे।