बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में सोमवार को सुमित्रानंदन शिक्षण संस्थान सागोबांध स्थिति विद्यालय में थानाध्यक्ष बभनी ने मिशन शक्ति दीदी एंव एंटीरोमियो अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया।इस अभियान के तहत बालिकाओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर और सायबर अपराधियों के प्रति जागरूक किया गया।थानाध्यक्ष बभनी ने सोमवार को सुमित्रानंदन शिक्षण संस्थान सागोबांध में मिशन दीदी और एंटीरोमियो अभियान के तहत विद्यालय की बालिकाओं को जागरूक किया गया।थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 1090, 1098, 1076, 108, 181 नम्बर जारी कर रखे हैं जिस पर काल करके सहायता ली जा सकती है।इसे साथ ही सायबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई।इस दौरान महिला कांस्टेबल मिथिलेश यादव ने बालिकाओं को भी सरकार द्वारा दिए गए सरकारी नम्बरों के उपयोग के बारे में बताया।साथ ही बालिकाओं कि किसी भी समस्या पर थाने में बने महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है।पुलिस चौबिस घण्टे सहायता के लिए तैयार है।इस दौरान हेड कांस्टेबल भरत यादव सहित शिक्षक शामिल रहे।