करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। राबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा कलस्टर के 11 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को हटाए जाने व अन्य किसी की नियुक्ति के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है।बताते चले कि बहुअरा कलस्टर मे लगभग 11 ग्राम पंचायतो के लिए एक ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश कुमार को कार्य अबंटित किया गया है, सभी 11 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र मे मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की गयी है कि सचिव साहब लगभग 25 दिनों से गायब है, उनका मोबाईल नंबर स्विच आफ है, जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, सभी विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित है।ग्राम प्रधानों का आरोप है कि सचिव द्वारा विकास कार्यो के भुगतान मे हिला हवाली किए जाने से लगभग आठ माह से ग्राम पंचायतो का भुगतान नही हो रहा है।ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल बृजेश पाण्डेय के अगुवाई मे शनिवार को जिला विकास अधिकारी से मिलकर अपना प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुए सचिव का स्थानांतरण करने व अन्य किसी सचिव को नियुक्त करने की मांग की।इस मौके पर ग्राम पंचायत शिवखरी, पसही, चकरा के प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।