म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ की जांच कर दवा भी बांटी गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।आयुष्मान भवः अभियान के तहत जन आरोग्य मेले का रविवार को आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री जीतसिंह खरवार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचाने वाली हैं।ऐसे में जानकारी कर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।सीएचसी अध्यक्ष डॉक्टर राजन सिंह ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा भाव, आयुष्मान आपके द्वारा, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत आदि कार्यक्रमों का आयोजन होना है।इस कार्यक्रम से सभी को इसका सीधा लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा की सूची में जिसका भी नाम है वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।इससे उन्हें पाँच लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त में मिलेगा।इस मौके पर भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी, मानरूप, विष्णुकांत दुबे, दीपक अग्रहरी, डॉ संजीव बिंद, डॉक्टर पल्लवी, उमाशंकर पांडे, वीरेंद्र कुमार, निर्मल कुमार, दीपक यादव, राजेश पटेल, अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।