डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। डाला नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर चार व सात में हो रहा कवर्ड नाली निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने पर शुक्रवार को सभी सभासदो ने कार्यस्थल पर पहुँच कर जबर्दस्त विरोध जताते हुए कार्य को रोकवा दिया।दोनो वार्डो में कार्यस्थल पर पहुँचे सभासद बिशाल कुमार, बलवीर चन्द्रवंशी, अवनीश देव पाण्डेय, संतोष कुशवाहा, नीतेश कुमार, वार्ड नौ के सभासद भाई अंशू पटेल, वार्ड चार के सभासद भाई आमिल बेग, वार्ड दस सभासद पति राजेश पटेल व वार्ड आठ सभासद प्रतिनिधि सुरेश कुमार समेत सभी लोग वार्ड चार में डाला चढ़ाई पर लगभग 12.50 लाख की लागत से पेट्रोल पम्प से अशोक चौधरी के घर तक पीसीसी कवर्ड नाली के हो रहे निर्माण को लेकर आक्रोष जताया।सभासदो ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा तय किये गये मानक की पुरी तरह अनदेखी कर कार्य को कराया जा रहा है।मुख्यमार्ग के किनारे बस्ती व सड़क के बीच बन रहा नाली लगभग तीन फिट मार्ग व निर्मित मकानो से नीचे है।जो किसी काम के लायक नहीं है।नाली पर हो रहा पटिया की ढलाई कही दो इंच तो कही तीन व चार इंच मोटा है।नाली सिधी न बनकर पुरी टेड़ीमेड़ी बन रहा है।नाली में कचड़ा बहने के बजाये वह कही भी रूक जायेगा।इसी प्रकार वार्ड नंबर सात में बासुदेव चौबे के घर से नाला तक लगभग 170 मीटर लंबी पीसीसी कवर्ड नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसकी लागत लगभग दस लाख रूपये बताया गया।सभासदो ने यहा भी मौके पर पहुँच कर हो रहे नाली निर्माण कार्य को मानक के विपरीत बताते हुए कार्य को रोकवा दिया।सभासदो ने मौके पर मौजूद विरोध जताते हुए कार्यदायी संस्था के लोगो से कहा कि नाली निर्माण के तली पूर्णतया पीसीसी होना चाहिए, लेकिन थोड़ा बहुत सोलिंग डालकर उसके उपर से भस्सी डाल कर कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।जबकि प्रयाप्त सोलिंग की मात्र डालकर बालू और सीमेन्ट मिलाकर पीसीसी होना चाहिए था।तब कार्य को आगे करना चाहिए।इस नाली में सरिया द्वारा बनाया जा रहा जाली में जहाँ दस एमएम की सरिया लगाना चाहिए था, वहा आठ एमएम की सरिया लगा कर जाली बनाया जा रहा है।जो पुरी तरह सरकार द्वारा तय मानकर के बिपरीत है।सभासदो ने विरोध जताते हुए कहा कि कार्य स्थल पर सबसे पहले शिलापट्ट लगा होना चाहिए ।जिसपर कार्य की लागत, लंबाई-चौड़ाई और निर्माण कार्य के लिए बने पुरे स्टीमेट की जानकारी अंकित होना चाहिए, ताकि सभी को जानकारी हो सके कि होने वाला कार्य का मानक क्या-क्या है।सभासदो ने कहा कि नगर पंचायत डाला में जहाँ भी निर्माण कार्य हो रहा है।वहा कही भी पहले न तो शिलापट्ट लगा है और ना ही निर्माण कार्य के स्टीमेट की पुरी जानकारी ही अंकित है।इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार द्वारा तय मानक के अनुरूप कार्य न होकर मानक के विपरीत कार्य को जैसे तैसे कराया जा रहा है।सभासदो ने कहा कि नगर पंचायत में रहने वाले मजदूर बेरोजगार व बेकार बैठे है।जबकि नगर पंचायत में जितने भी नाली निर्माण के लिए खोदाई का कार्य हो रहा है वह सब के सब जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा है।नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यो में मजदूरो को मिलने वाला रोजगार भी नगर पंचायत द्वारा मशीनीकरण कराकर मजदूरो को मिलने वाले रोजगार से वंचित कर दिया जा रहा है।जिसके कारण सैकड़ो मजदूर और उनपर आश्रित परिवार फकाकशी के शिकार हो रहे हैं।सभासदो ने कहा कि जबतक सभासदो की मांगे पुरा नहीं होगा तबतक निर्माण कार्य आगे नहीं होने दिया जायेगा।