म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और युवा मंच के कार्यकर्ताओ ने बृहस्पतिवार को म्योरपुर स्थित एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया।ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनियमित आपूर्ति को लेकर नाराजगी जताई।उन्होंने व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा।इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में अनियमित आपूर्ति को लेकर नाराजगी जताई।इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन भी किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि किरवानी, रासपहरी, कुंडाङीह, खैराही, रनटोला, आश्रम मोड़ आदि गांवों में रोज रात में ही विद्युत कटौती की जा रही है।बिजली विभाग को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बरसात के इस मौसम में रात्रि कालीन बिजली कटौती के कारण हर वक्त विषैले जीव जंतुओं का आने का डर रहता है।अंधेरे के कारण विषैले जीव जंतु किसी को भी काट सकते हैं, और उसकी जान जा सकती है।बिजली कटौती से विद्यार्थियों को पढ़ाई में भी बड़ी दिक्कत हो रही है।एक तरफ प्रदेश सरकार बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण स्तर पर लोगों का हाल बेहाल है।ग्रामीणों को हो रही विभिन्न प्रकार की समस्या का समाधान करने और अनियमित विद्युत कटौती पर तत्काल रोक लगाने की मांग एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम से की गई।ज्ञापन देने वालों में आईपीएफ जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, मनोहर गोंड, युवा मंच की सुगवंती गोंड, सविता गोंड, आलोक गोंड, बसंती, जुगनू सिंह, अंजलि पनिका, सुखवंती, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।