ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक क्रेशर प्लांट पर सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे क्रेशर प्लांट के कन्वेयर पट्टे में फंसकर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार जिला सिंगरौली, पोस्ट लमसरई, गाँव डिघवार निवासी गणेश उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र पिरे बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित महामाया क्रेशर प्लांट पर विगत 3 वर्षों से मजदूरी का कार्य कर रहा था।सोमवार की सुबह वह क्रेशर प्लांट पर कार्य कर रहा था कि इसी दौरान वह प्लांट के कन्वेयर पट्टे में फंस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।वही मृतक के भाई बबलू ने बताया कि मौत के पश्चात प्लांट पर मौजूद लोगो ने उसे मौके पर बुलाया तथा घटना के बारे में अवगत कराया।बबलू ने आरोप लगाया कि प्लांट पर मौजूद लोग उसको रुपया देकर जबरन सड़क हादसे में मौत होना बताने के लिए दबाव बनाने लगे।साथ ही बताया कि आनन फानन में शव को लेकर राबर्ट्सगंज स्थित जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया।बबलू ने आरोप लगाया कि मौत होने के बाद प्लांट पर मौजूद लोगों ने उसको मारापीटा, साथ ही मोबाइल फोन भी छीन लिया।बताया कि किसी तरह अपनी जान बचाकर वह मौके से भागकर घटना की सूचना परिजनों को दिया।सूचना पाकर मृतक की पत्नी सुकाली देवी ने ओबरा थाने में तहरीर देकर क्रेशर मालिक आदित्य, रिंकू व चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।वही मामले में कोतवाल अविनाश सिंह ने बताया कि दी गयी तहरीर के आधार पर उक्त तीनों लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।