म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– ऐतिहासिक भू दान कार्य के लिए याद किए जाते रहेंगे विनोबा
म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में सोमवार की शाम महात्मा गांधी के प्रथम सत्याग्रही और स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न संत विनोबा भावे के जन्म दिन पर गोष्ठी का आयोजन कर उन्हे याद किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार अजय शेखर ने कहा कि विनोबा ने गांधी के सपनो के ग्राम स्वराज्य के कार्य को आजादी के बाद आगे बढ़ाने का काम किया।उन्होंने भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान के साथ आजाद भारत के विकास के रूप रेखा में मार्ग दर्शन किया और जमीन को लेकर उपजे बड़े विवाद को भू दान का रूप दिया।कहा लाखो जमीदारों और ज्यादा जमीन वालों ने उनके आह्वान पर गरीब लोगो को मुफ्त में जमीन दिलाई।दुनिया में ऐसा चमत्कार करने वाले विनोबा भावे को संत की उपाधि मिली।कार्यक्रम के दौरान शिवसरन सिंह, डॉ विभा, शुभा प्रेम आदि ने विनोबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विनोबा ने गरीबों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवन समर्पण किया।कहा कि उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।इस मौके पर विमल सिंह, लालबहादुर सिंह, संपत यादव, नीरा देवी, विजय कनौजिया, शिवसरन सिंह, गिरधारी, जमुना शर्मा, यश्वी पांडेय, रामप्रकाश, जगदीश, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।