म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डेंगू पीड़ित एक मरीज को भर्ती किया गया है।प्राथमिक जांच में उसे डेंगू निकालने के बाद ही म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर उसका उपचार किया जा रहा है।म्योरपुर सीएचसी अंतर्गत रेणुकूट से पिछले वर्ष बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिले थे।मरीजों को रखने तक के लिए जगह नही बचती थी।ऐसे में इस वर्ष रेणुकूट से पहले मरीज को सोमवार को भर्ती किया गया है।रेणुकूट इलाके में मच्छररोधी दवा का छिड़काव व फॉगिंग का कार्य न होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।ऐसे में लोग बुखार से पीड़ित हो जा रहे हैं।भर्ती डेंगू पीड़ित मरीज को विशेष वार्ड में मच्छरदानी के अंदर रखा गया है।जिससे उसको काटने वाले मच्छर दूसरे को संक्रमित न कर सके।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि डेंगू मरीज को लेकर एहतियात बरता जा रहा है।उन्हें अलग से बने वार्ड में भर्ती कर उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बनपइसा में मलेरिया की आशंका में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड की पाटी ग्राम पंचायत के बनपइसा टोले में सोमवार को बुखार पीड़ितों की अधिकता को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर 39 मरीजों की रक्त पट्टिका बनाकर जांच की गई।जांच में एक भी मलेरिया संक्रमित रोगी नहीं मिला।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष डॉ राजन सिंह ने मरीजों को दवा वितरित कर जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी।शिविर के दौरान मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे, एलटी अमित कुमार, दीपक कुमार समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।