डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। चोपन विकास खंड क्षेत्र में 65 करोड़ की लागत से तीन मंजिला बनकर तैयार हो रहे आवासीय अटल विद्यालय गुरमूरा का शनिवार को सूबे के श्रम सेवायोजन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने निरीक्षण किया।इस दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।विद्यालय में 11 सितंबर से कक्षाओं का संचालन किया जाना है।23 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने की संभावना जताई गई।उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक कमरों, कैंटीन, शौचालय, किचन, स्टोर रुम आदि का निरीक्षण किया।खेल मैदान, बॉस्केटवाल, बैडमिंटन कोड जल्दी बनाकर तैयार करने के लिए निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान भोजन की थाली अच्छी नहीं होने पर बदलने के लिए कहा।बिस्तर पर बिछाने वाले रंग बिरंगे चादर व तकिया कवर को देखकर उसे एक ही रंग का खरीदने की बात कही।विद्यालय के प्रधानाचार्य से उन्होंने कहा कि अभिभावकों को व्हाट्सएप के जरिए जोड़ा जाए जो नहीं जुड़ पाएंगे उन्हें फोन के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जाए।अभिभावकों को हिंदी में मैसेज भेजा जाए ताकी श्रमिक अभिभावक हिंदी में उसे आसानी से पढ़ सकें।कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय के निर्माण में बालक-बालिका हॉस्टल, कैंटीन आदि शामिल है।इस विद्यालय में निर्माण श्रमिकों व कोविड में अनाथ हुए बालक व बालिकाओं को कक्षा 12 तक की शिक्षा मिलेगी।अभी चालू सत्र में कक्षा 6 के बच्चों की पढ़ाई होगी शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी।इस सत्र में 40 लड़के व 40 लड़कियों का प्रवेश हो चुका है।बच्चों को पढ़ने के लिए वर्तमान समय में 10 अध्यापक नियुक्त हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा है श्रमेव जयते श्रमिकों को सम्मान देना इसी के तहत कामगार के बच्चों को शिक्षा के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ यह शिक्षण संस्थान बन रहा है।अभी तो हर मंडल स्तर पर एक विद्यालय बन रहा है।जैसे ही व्यवस्थित तरीके से शिक्षण संस्थान चलने लगेगा तब हम प्रत्येक जिले में इसी तरह का अटल आवासीय विद्यालय बनाने का काम करेंगे।
समस्याओं पर हुई वार्ता
विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके मंडल ने नेटवर्क की समस्या को देखते हुए टावर लगाने की बात कही।इसके अलावा 10 से 12 घंटे मिल रही बिजली को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने की मांग की।बिजली के अभाव में जनरेटर व सोलर प्लांट लगाने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।मौके पर पर उपस्थित विद्युत,राजस्व विभाग समेत अन्य अधिकारियों को छोटी बड़ी समस्या ठीक कराने का उन्होंने निर्देश दिया।
घसिया बस्ती की महिलाओं ने मंत्री को रोक कर समस्या से कराया अवगत
गुरमुरा स्थित घसिया बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने मंत्री के वाहन को रोककर पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं को आश्वासन दिया की एक-दो दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।