बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– विभाग के अभियन्ताओं की मौजूदगी में हुआ ट्रायल
बभनी। यूपी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा शनिवार को नये तकनीक से बनने वाली सौ मीटर सड़क का ट्रायल हुआ।इस सड़क की खास बात यह है कि विदेशी रिसायकल मशीन से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।इसमें पुरानी सड़क के मटेरियल को सीमेंट मिलाकर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा बैना सम्पर्क लिंक मार्ग का शनिवार को सौ मीटर सड़क का टेस्टिंग किया गया।नयी तकनीक से विदेशी रिसायकल मशीन का प्रयोग कर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।जिले की नौ रोड मिलाकर 78.5 किमी सड़क इस नये तकनीक से बनाने की तैयारी है।जिसमें चतरा ब्लाक में एक सड़क का एप्रुवल मिल चुका है।विभाग के सहायक अभियंता जेपी धवन ने बताया कि नये तकनीक से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट में सड़कें बनाई गयी है जिसका सोनभद्र में भी ट्रायल और निर्माण प्रारंभ है।शनिवार को विभाग के अवर अभियंता शिवराज सिंह, कलिन्दी सिंह, आर एन पान्डेय के नेतृत्व में सौ मीटर सड़क कर टेस्टिंग किया गया।श्री वंदन ने बताया कि सड़क को 3.75 से 5.5 मी चौड़ीकरण किया जाएगा।पटरी लेकर सड़क नौ मीटर की सड़क तैयार किया गया।शनिवार को इसी सड़क का सौ मीटर ट्रायल और सैम्पलिंग किया गया।ट्रायल पैच इन्जिनियरिंग कालेज से एप्रुवल मिल जाने के बाद सड़क का निर्माण आवश्यक सामग्री प्रयोग कर बनाया जाएगा।इस सड़क चौड़ीकरण में गिट्टी के बजाय केमिकल और सीमेंट का प्रयोग किया जाएगा।इसके लिए विदेशी रिसायकल मशीन, रोलर और पीटीआर जैसे आधुनिक मशीनों से सड़क तैयार किया जाएगा।इस टेस्टिंग कार्यक्रम में एके एसोसिएट प्रोजेक्ट से बृजेश सिंह और प्रोजेक्ट मैनेजर अभय मिश्रा, प्रशान्त शर्मा, सुर्य प्रकाश मौर्य, मुकेश गुप्ता, अभिषेक, चन्दन वर्मा जुनियर इंजिनियर मौजूद रहे।उत्तर प्रदेश ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के इंजीनियर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि 100 मीटर सड़क का ट्रायल किया गया है इसमें ठेकेदार और विभाग के लोग मौजूद रहे जिसका सैम्पलिंग किया जा रहा है।सैम्पल पास होने के बाद सड़क कानिर्माण कराया जाएगा।