विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किये जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में दो समुदायों के बीच दुष्कर्म के घटना की जानकारी होने पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के ब्लॉक व जिला के पदाधिकारियों ने पीड़िता के घर पहुच कर हाल जाना।इसके बाद थाने मे पहुच कर थाना प्रभारी निरीक्षक से वार्ता करके दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है।थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार नाबालिक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि हमारी पुत्री बीते शुक्रवार को अपने घर से सुबह लगभग 9:00 विद्यालय पढ़ने को निकली थी।इसी बीच रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित कर्बला के पास पर एक सवारी टेंपो चालक अंकित जायसवाल निवासी ग्राम पंचायत सलैयाडीह थाना विंढमगंज ने जा रही मेरी पुत्री के बगल में टेंपो रोक कर कहा कि मैं विंढमगंज जा रहा हूं बैठ जाओ।विश्वास करके मेरी पुत्री टेंपो पर बैठ गई।कुछ दूर जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार खुर्शीद अंसारी व अजित जायसवाल निवासी ग्राम पंचायत सलैयाडीह थाना बिढमगंज ने टेंपो को रुकवा कर हमारी पुत्री को जबरदस्ती टेंपो से उतार कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर धरतीडोलवा गांव के पास जंगल में ले गये और वहां पर खुर्शीद ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे धमकी दिया कि किसी से कहोगी तो तुम्हे जान से मार देंगे या अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे।शाम को जब मेरी पुत्री घर आई तो अपने ऊपर आप बीती हमें बताई।वही क्षेत्र में दो समुदायों के बीच दुष्कर्म की घटना की खबर लगते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला सहसंयोजक आलोक जायसवाल, दुद्धी प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता, दुद्धी नगर अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, सोनू जायसवाल, ऋषभ मिश्रा बजरंग दल, विकास जौहरी विश्व हिंदू परिषद, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बल्लू अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज लगभग 10:00 बजे पीड़िता के घर पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी जुटाने के बाद थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी से घटना व मुकदमा के बाबत जानकारी ली तथा अपने समक्ष आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने की अपील की।कहा कि गरीब पिछड़ा क्षेत्र में इस तरह की घटना बहुत ही शर्मनाक है।स्थानीय प्रशासन की सजकता के कारण ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।वही थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच करने के पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इन्हें कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।