डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री व ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने सोनभद्र में सड़कों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने को लेकर बीते माह नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जनपद में सड़क से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की समस्या पर आधारित पत्रक सौंपा गया था।जिसे संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर भेज दिया।जिस पर जनपदवासियों ने आभार व्यक्त किया है।समाज कल्याण राज्यमंत्री द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को सोनभद्र में सोनांचल एक्सप्रेसवे मार्ग बनाए जाने संबंधी सौंपे गए पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया था की सोनभद्र एक बहुत ही पिछड़ा हुआ जनपद है। जो छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार मध्य प्रदेश 4 राज्यों से जुड़ा हुआ है।चारों प्रदेशों के लोगों के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।सोनभद्र से लेकर छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक सोनांचल एक्सप्रेसवे बनने से चारों राज्यों का जुड़ाव हो जाएगा और आवागमन में भी काफी आसानी हो जाएगी।इसके अलावा ओबरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों एवं पुलों का निर्माण कराना अति आवश्यक है।समाज कल्याण राज्यमंत्री की पहल रंग लाई।केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सड़कों पुलों व सोनांचल एक्सप्रेसवे के कार्य को लेकर पत्र लिखकर भेज दिया।