बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर स्थित इंडियन काफी हाउस में दक्षिण भारतीयों का त्यौहार ओणम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया।इंडियन कॉफी हाउस के कर्मचारियों ने रंग बिरंगे फूलों से रंगोली बनाकर पूरे परिसर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया।इसके साथ ही इंडियन काफी हाउस को झालर लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया।ओणम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।केरल वासियों ने पारंपरिक परिधान पहन कर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करके अपने आंगन को रंग-बिरंगे फूलों से रंगोली बनाकर सजाकर फसलों का त्योहार ओणम बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया।उक्त अवसर पर इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर एन विजयन नायर ने बताया कि जिस दिन ओणम मनाया जाता है, वह दिन उस मास का सबसे पवित्र दिन माना जाता है और उस दिन सुबह से ही मंदिरों में पूजन अर्चन किया जाता है, इसके साथ ही घरों को फूल पत्तियों से रंगोली बनाकर सजाया जाता है।इसमें सबसे अलग बात ये होती है कि जितने लोग प्रसाद ग्रहण करते है सभी लोग केले के पत्ते पर ग्रहण करते है, ये सबसे आकर्षण का केंद्र रहा इस अवसर पर इंडियन काफी हाउस के सभी कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।