रेणुकूट/म्योरपुर (अमिताभ मिश्रा/प्रभात मिश्रा)
रेणुकूट/म्योरपुर। रेणुकूट रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तक प्रस्तावित नए रेल मार्ग के जल्द मूर्त रूप देने के लिए शुक्रवार को सरगुजा क्षेत्र रेल संघर्ष समिति द्वारा पदयात्रा की शुरुआत की गई।चार दिवसीय पदयात्रा के संयोजक व सरगुजा रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेश्वर सिंह की अगुवाई में निकली, इस पदयात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए।रेणुकूट रेलवे स्टेशन से शुरू हुई पदयात्रा के दौरान देवेश्वर सिंह ने कहा कि रेणुकूट-अंबिकापुर रेल लाइन के बनने से क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आएगी।उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के बनने से क्षेत्र की लाखों की आबादी को सीधा फायदा होगा।उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द स्वीकृति मिलनी चाहिए, ताकि क्षेत्र के विकास के लिए इसका निर्माण शुरू हो सके।इस रेल लाइन के निर्माण से मुंबई से हावड़ा की दूरी करीब 400 किलोमीटर कम हो जाएगी।जिससे लोगों के धन और समय की भी बचत होगी।भाजपा के दुद्धी विधानसभा के पूर्व प्रभारी राकेश पांडेय ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है।कहा यह रेलवे लाइन ऐसी जगह से होकर जा रही है, जहां के लोगों के लिए रेल लाइन एक सपना थी जो आजादी के 76 वर्षों बाद साकार हो रही है।इसलिए क्षेत्र के लोगों को इसके निर्माण की शुरुआत को लेकर जबरदस्त उत्साह है।पदयात्रा शुरू होने के दौरान रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम, मनोज पांडेय, राजू पांडेय, शिवेश सिंह, विजय तिवारी, हेमंत तिवारी, प्रदीप सिंह रानू, राज वर्मा, राम जायसवाल, रामनरेश पासवान, सोनाबच्चा अग्रहरि, सुनील दुबे, पीयूष त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, राजकुमार, दुर्ग विजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।