ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर बुधवार को किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे की कलाइयों पर राखी बांधकर हर्षोल्लास से मनाया।बच्चों ने भाई बहन के अटूट रिश्ते को निभाते हुए शिक्षार्थ जीवन में बने रहने का संदेश दिया।किसी प्रकार की परस्पर समस्या आने पर एक दूसरे को भाई-बहन मानते हुए रिश्ते की गरिमा बनाना एवं रक्षा करते हुए प्रेम और सद्भाव को प्रस्तुत करने का संकल्प डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने दिलाई।जहां बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाया वहीं दूसरी तरफ भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर रक्षाबंधन के त्यौहार को हंसी-खुशी मनाया।बच्चों को बताया गया कि पावन पर्व सिर्फ एक त्यौहार ही नहीं बल्कि एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना और आपसी संबंधों के बीच अपने-अपने फर्ज को भली भांति अदा करना ही मूल मकसद होना चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में समाज में भाईचारा और परोपकार बना रहे।स्कूल के प्रबंधक सत्यपाल तनेजा ने कहा कि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के प्रति समर्पित होकर रक्षाबंधन के त्यौहार को बच्चों द्वारा मनाया जाना सराहनीय पहल है।इस दौरान स्कूल के प्रबंधिका जसकीर्ति तनेजा, प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता, शिक्षक गण कुमार सौरभ सिंह, रागिनी सिंह, दीपिका तिवारी, साधना यादव तौकीर फातिमा, प्रशांत कुमार जायसवाल, प्रमोद यादव मौजूद रहे।