बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर की छात्राओं ने देश की सेवा में विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के लिए राखियां बनाकर उनके मनोबल में चार-चांद लगाने का काम किया।उप समादेष्टा प्रदीप कुमार सी आई एस एफ के आदेशों को अमल में लाते हुए मंगलवार की सुबह सीआईएसफ कार्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियां निश्चित ही जवानों के हौसले एवं मनोबल को बढ़ाने में सहायक साबित हुई।उप समादेष्टा प्रदीप कुमार एवं सहायक समादेष्टा देवचंद्र विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित बनाई गई राखियों का अवलोकन कर उन्हें सराहा।राखियों के द्वारा जवानों के प्रति व्यक्त की गई भावनाओं का पत्र भी जवानों को भेंट किया।छात्राओं ने जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे देश रक्षा के लिए वचन मांगा तथा जवानों ने बहन को राखी के बंधन के फर्ज को सदेव निभाने का वादा किया।इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक कार्य यू बी मिश्रा, एमपी यादव, मुकेश चौधरी और तमाम जवान और स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।