ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
– मेजर ध्यानचंद जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया
ओबरा। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाने के दौरान मंगलवार की शाम स्थानीय गांधी मैदान में ओबरा पप्पू इलेवन और ओबरा बबलू इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।इसमें ओबरा पप्पू इलेवन ने खिताबी जीत हासिल की।समाजसेवी राज सुशील पासवान के नेतृत्व में ओबरा पप्पू इलेवन तथा ओबरा बबलू इलेवन फुटबॉल टीम के बीच 80 मिनट का मैच खेला गया।मैच के पहले हाफ में ओबरा पप्पू इलेवन के खिलाड़ियों ने क्रमश: एक-एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलायी।मैच के दूसरे हाफ में कड़े संघर्ष के दौरान मैच के अंतिम क्षणों में ओबरा पप्पू इलेवन के खिलाड़ियों ने एक गोल और मारकर अपनी टीम को 3 -0 से बढ़त दिलाते हुए चैंपियन बना दिया।इसके पूर्व मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। प्रतियोगिता में ओबरा क्राइम इंस्पेक्टर डीके चौधरी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया गया। विजेता व उपविजेता टीम को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में निर्णायक अरविंद यादव तथा लाइन में नीरज सिंह आदि रहे।इस अवसर पर कामरेड लालचंद, रमेश सिंह यादव, नीरज भाटिया, शिव शंकर अग्रहरि, अरुण अग्रहरि, अजय पाठक, राकेश अग्रहरि, प्रकाश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।संचालन मनोज पटेल ने किया।