ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल दिवस के रूप में मंगलवार को मनाया गया।इस दौरान अंबेडकर स्टेडियम बनाम ओबरा बोर्ड के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया।लगभग एक घंटे तक चले इस मैच के पहले हाफ में अंबेडकर स्टेडियम के खिलाड़ी सुजीत ने पहला गोल मारकर बढ़त दिलाई।वही पहले हाफ में ही ओबरा बोर्ड के शमशाद ने एक गोल मार कर मैच को बराबरी पर ला दिया।मैच के दूसरे हाफ में अंबेडकर स्टेडियम के खिलाड़ी दीपू ने दूसरा गोल मार कर बढ़त किया।लेकिन थोड़ी ही देर में ओबरा बोर्ड के सतीश ने भी दूसरा गोल मार कर टीम को पुनः बराबरी पर कर दिया।मैच के ट्राईबेकर में अंबेडकर स्टेडियम एक गोल से बढ़त बनाकर विजेता बनी।इसके पूर्व मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता इं ए के राय तथा इं समीर भटनागर द्वारा खिलाडियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया गया।विजेता टीम को मुख्य अतिथि इं श्री राय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।मैच में निर्णायक वाहिद तथा लाइनमैन चंद्र प्रकाश व इंग्लेश रहे।उद्घोषक विवेक तिवारी रहे।इस अवसर पर ए एन राय, जियाउद्दीन चौधरी, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, योग गुरु अजय पाठक, अमरजीत सिंह, इं प्रवीण कुमार, पीएनबी के उप शाखा प्रबंधक तेरस, फैजल खान, नूर अहमद, जयशंकर भारद्वाज, प्रदीप कनौजिया, बृजेश यादव, संकट मोचन झा आदि मौजूद रहे।