म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– भागीदारी से मजबूत होंगी ग्राम सभाएं
म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड के बनवासी सेवा आश्रम परिसर में शनिवार को दो दिवसीय पंचायत अभिलेख रख रखाव प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन हुआ।इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न पहलुओ पर प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए डीडीएम सोनभद्र आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि ग्राम सभाएं सामूहिक भागीदारी से ही मजबूत होंगी और विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ गति मिल सकेगा।
उन्होंने नाबार्ड द्वारा संचालित विकास कार्यक्रम में वाटरशेड, बाडी विकास आदि की जानकारी दी।शुभा प्रेम ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत को सशक्त बनाने के लिए अभिलेखों को दुरुस्त रखने का है।जिससे पंचायत अपनी सरकार के रूप में खुद को स्थापित कर सके।प्रतापगढ़ से आए संदर्भ व्यक्ति के रूप तीसरी सरकार अभियान के अनिल तिवारी व पूर्व एडीओ पंचायत अधिकारी अमरनाथ विश्वकर्मा रहे।दोनों ने पंचायत की भूमिका और उससे विकास कार्यों में सहभागिता की रूप रेखा रखी।कार्यशाला में पांच ब्लाक के 37 ग्राम प्रचायतों से कुल 65 प्रतिभागी शामिल रहे, जिसमें 25 ग्राम प्रधान भी प्रतिभाग किए।इस मौके पर कृष्णा कुमार, रामधनी यादव, दिनेश कुमार, मंजू देवी, बसंती देवी, रामचंद्र, सीताराम, बुध्दिनारायण गुप्ता, उमेश भाई, रमेश भाई, रघुनाथ भाई, शेरसिंह, यश्वी पांडेय, कमला देवी, देवनाथ भाई आदि शामिल रहे।