ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय गांधी मैदान के समीप शनिवार की सुबह एक परियोजना कर्मी की कार अनियंत्रित होकर दो साइकिल सवारों को धक्का मारते हुए लोहे के पोल से टकरा गई।हादसे में साइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए, जबकि कार सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार परियोजना कर्मी आर एन विश्वकर्मा के पुत्र व पुत्री शनिवार की सुबह गांधी मैदान के समीप कार चलाना सीख रहे थे।इसी दौरान अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर जोर से दबा देने के वजह से कार अनियंत्रित होकर दो साइकिल सवार राजेन्द्र उम्र 38 वर्ष व परमेश्वर उम्र 40 वर्ष निवासीगण कड़िया थाना ओबरा को धक्का मारते हुए सड़क किनारे स्थित पोल से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए।इसके चलते कार सवार भाई बहन बाल-बाल बच गए।वही टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी।लोगो ने घायल साइकिल सवारों को परियोजना अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात छोड़ दिया।समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी थी।