बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के सिरसोती में शनिवार को विस्थापित का घर खाली कराने पहुँचे एनटीपीसी प्रबंधन, पुलिस, सी आई एस एफ फोर्स को स्थानीयों के विरोध के वजह से वापस होना पड़ा।मौके पर मौजूद विस्थापित रामकेश्वर जायसवाल सिरसोती ने बताया कि हम लोगो की जमीन परियोजना में चली गई हैं।इसके एवज मुआवजा के साथ रोजगार देना था जो अभी तक आधा अधूरा है।उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह में मय फोर्स घर पहुँचकर खाली कराने लगे जब यह पता चला तो हम सब अपनी जायज मांग को लेकर अड़ गए।कुछ सामान घर से बाहर निकाल दिए और सामान अंदर में है उस पर इनके द्वारा ताला बंद कर दिया गया है।बाहर बैठे परिजनों का आरोप हैं कि हम गरीबो के साथ जबरजस्ती, अन्याय किया जा रहा है।परियोजना द्वारा दो आवसीय पट्टा देना है जो एक दिया गया दूसरा आज तक नही दिया गया और रोजगार नौकरी के नाम पर कुछ नही दिया गया।हमारा वाजिब हक दे हम स्वयं घर खाली कर देंगे।मौके पर परिजनों द्वारा हंगामा विरोध करते देख सब बैरंग वापस हो गए।इस बाबत जब क्षेत्रीय लेखपाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के स्टेट आफिसर के आदेश पर मुआवजा प्राप्त कर चुके विस्थापित को हटाया जाना था।