रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर स्थित बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत 100 छात्राओं को सेनेटरी पैड व सेनेटरी बर्निंग मशीन का वितरण किया गया।बिड़ला कार्बन के यूनिट हेड वरुण सब्बरवाल व मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सीएसआर की निवेदिता मुखर्जी ने छात्राओं को सेनेटरी पैड बर्निंग मशीन देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए सेनेटरी पैड बर्निंग मशीन भी दी जा रही है ताकि इसका निस्तारण भी आसानी से किया जा सके।इसके बाद विद्यालय परिसर में आँवला, शरीफा, अमरूद आदि के 200 पौधों का रोपण किया गया और छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वह इन पौधों का संरक्षण करेंगी।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक व अन्य कर्मी मौजूद रहे।