विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विण्ढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत बुटबेढवा के कम्पोजिट विद्यालय घरतीडोलवा में स्कूली बच्चों ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग का लाइव प्रसारण देखा।विण्ढमगंज इलाके में बिजली नहीं थी लेकिन जैसे ही 6:00 बजे बिजली आई लोग चंद्रयान तीन की लैंडिंग को देखने के लिए दौड़ पड़े।कंपोजिट विद्यालय धरती डोलवा में जैसे जैसे लैंडर नीचे आता गया वैसे वैसे बच्चों का जोश बढ़ता गया और जब चंद्रयान के लैंडर ने सफल लैंडिंग की बच्चे खुशी के मारे उछल पड़े और तालियां बजाने लगे।इसके बाद बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना और उत्साह के साथ घर वापस हुए।इस दौरान विद्यालय के मनोज कुमार, प्रवीण द्विवेदी, कुमारी रोशनी, संगीता गुप्ता, आलोक कुमार सहित तमाम बच्चे मौजूद रहें।