ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पीजी कॉलेज से शारदा मंदिर चौराहे तक निर्माणाधीन सड़क में हो रही अनिमित के चलते जलमग्न की स्थिति में सड़कों निर्माण के कार्य को प्राथमिकता दी जाए।बरसात के मौसम में नवनिर्मित सड़क के कार्य मे अनियमितता होने के कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे उनकी सुरक्षा और सुविधा को खतरा हो रहा है।इस सड़क से सटे एक विद्यालय एवं एक महाविद्यालय स्थित है।जहां प्रतिदिन सैकड़ो विद्यार्थियों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इसे देखते हुए रहवासियों ने सम्बंधित अधिकारियों से मांग किया है कि जनहित में समस्या को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण तीव्रता से पूरा कराया जाए ताकि स्थानीय बच्चों को आसानी से स्कूल आने जाने के साथ रहवासियों को अपने काम अथवा अन्य जरूरी स्थलों तक पहुँचने में कोई असुविधा नहीं होने पाए।रहवासियों ने बताया कि हम सभी साथ मिलकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि नए सड़कों का निर्माण स्थानीय जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा और शहर की सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।लेकिन सड़क निर्माण कार्य के साथ आम जनमानस की समस्याओं का ध्यान रखना भी बहुत ही आवश्यक है।निर्माण कार्य की गति धीमी होने के चलते निश्चित रूप से रहवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।