म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– एयरपोर्ट की बाधाओं को दूर करने के लिए एसडीएम ने की बैठक
म्योरपुर। स्थानीय कस्बे में निर्माण हवाई अड्डे के अवरोध को लेकर उपजिलाधिकारी ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और आ रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने हवाई जहाज के परिचालन को लेकर पेड़ों को चिन्हित कर उनके छंटाई करने का भी निर्देश दिया।एसडीएम के निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।म्योरपुर एयरपोर्ट का मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने मंगलवार को निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट शुरू होने में आ रही दिक्कतों को लेकर समीक्षा बैठक भी की।इस दौरान उन्होंने हवाई जहाज के उतरने और उड़ान भरने को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली।इसको लेकर बड़े पेड़ और भवनों को चिन्हित किया गया।उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को कहा कि वह पेड़ों को चिन्हित करके उन्हें ऊपर से कम कराएं, जिससे हवाई जहाज को उड़ान भरने और लैंडिंग में कोई समस्या न हो।इसके बाद वन दरोगा विजेंद्र कुमार की अगुवाई में पेड़ों के चिन्हांकन का काम दिनभर चलता रहा।इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया।एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर विवेक चंद्रवंशी ने टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग एरिया के हाई कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी।इसके बाद अधूरे कामों को उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर पूरा करने का निर्देश दिया।इसके बाद कुण्डाडीह गांव के आराजी नंबर 957 मे विवादित रास्ता के मामला को आपसी समझौता से सुलझा दिया गया।राजस्व कर्मियों ने रास्ते को चिन्हित करके पाथरगड्डी भी कराया गया।उपजिलाधिकारी दुद्धी की अध्यक्षता में एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के परिसंचालन में आ रही बाधाओं को लेकर हुई बैठक में वन, बिजली व राजस्व विभागों के लोग मौजूद रहे।इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर विवेक चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक बृजलाल मिश्र, क्षेत्रीय लेखपाल अनिल मौर्य, विशाल कुमार, रंजय कुमार यादव अमरजीत कुमार, परमजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
एयरपोर्ट मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को
म्योरपुर। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्माणाधीन हवाई अड्डे को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे में अगली तिथि 29 अगस्त को निर्धारित की गई है।21 अगस्त को ही सुनवाई के बाद अगली तिथि के जल्द पड़ने को लेकर लोगों में जल्द समाधान की आशा है।कोर्ट द्वारा 29 अगस्त को दोपहर दो बजे मुकदमे को सूचीबद्ध किया गया है।