म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– खैराही में मजदूर किसान मंच की हुई सभा
– बड़े पैमाने पर चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान
म्योरपुर। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत मजदूरों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, बीमा, पेंशन, पुत्री विवाह अनुदान और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांगों पर जारी अभियान के तहत रविवार को खैराही गांव में मजदूर अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने कहा कि संसद से कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद असंगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया जा रहा है।करोड़ों लोगों का पंजीकरण कराया गया, लेकिन उनके लिए कोई भी योजना चालू नही की गई है।मजदूर किसान मंच के शिव प्रसाद गोंड ने कहा कि बिना सामाजिक सुरक्षा के मजदूरों के गरिमा पूर्ण जीवन के अधिकार की गारंटी नहीं की जा सकती।इसलिए सरकार को तत्काल योजनाओं की घोषणा करनी चाहिए और उन्हें लागू करना चाहिए।सम्मेलन में राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र पर बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर कराने का निर्णय हुआ।सम्मेलन में रामचंद्र दूबे, सलमा हुसैन, सिंह लाल गोंड, सीताराम, दुर्गा कुमारी, चाँदनी कुमारी, सबिला हुसैन, सलमा बेगम, ओमप्रकाश यादव, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।