बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। लोक निर्माण विभाग से खोतोमहुआ गांव के अरमान टोला सैमान टोला-महुआदेव-वनखेता-सम्पर्क मार्ग तीन माह पहले ठेकेदार ने सड़क पेंन्टिग किया और मजदुरों को बगैर मजदुरी भुगतान किए चले गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विभाग और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।विकास खण्ड बभनी के खोतोमहुआ गांव में अरमान टोला, सैमान टोला, महुआदेव, वनखेता चार किमी सड़क मार्ग को पेंन्टिग करना था।विभाग का ठेकेदार सड़क पेंन्टिग कर तीन माह से गायब है।आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीण मजदुर तीन माह से मजदूरी की आश में बैठे हैं।ग्रामीण मनकुराम, राम औतार, पान पति, राजकुमारी, मन्तोरिया, हीरा सिंह, प्रभु नारायण, बबलू , देवकुमारी, अनिता देवी, चिन्ता देवी, फूलमती ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की।विभाग के लोग बन्द गाड़ियों में आकर सड़क देखकर चले जाते लेकिन मजदुरों की सुध कोई नहीं लेता है।ग्रामीणों ने बताया कि मजदुरों की लगभग एक लाख मजदुरी पर ठेकेदार तीन माह से कुण्डली मार कर बैठा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों विभाग ने चेतावनी दी है कि विभाग के लोग जल्द मजदुरी भुगतान नहीं करेंगे तो विभागीय कार्यालय का घेराव करेंगे।