कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। देश भर में सरकारी स्कूलों के नवाचारी शिक्षकों का समूह पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों बच्चों के हाथों से बनी राखियां बॉर्डर के सैनिकों और बंदियों को भेजेगी।नवोदय क्रांति परिवार के स्टेट मोटीवेटर यूपी कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर अपने विद्यालय के बच्चों से राखी बनवाकर हमारे शिक्षक शिक्षिकाएँ अपने देश के वीर सैनिकों और बंदीगृह में बंद कैदियों को भेजेंगे।इससे हमारे जवानों का हौसला बढ़ेगा व बच्चों में अपने देश व जवानों के प्रति सम्मान बना रहेगा।इस मुहिम में शामिल विद्यालयों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।नवोदय क्रांति परिवार के ज़िला संयोजिका जेबा अफरोज का कहना है कि इससे बच्चों के अंदर कौशल विकास भी होगा साथ ही साथ सैनिकों को भी अपने परिवार से दूर रहने का गम नहीं रहेगा।नवोदय क्रांति परिवार के ज़िला चीफ़ मोटीवेटर रितेश कुमार ने बताया कि हमारे सरकारी स्कूलों के ज़िले के सैकड़ों नवाचारी शिक्षक विगत एक पंचवर्षीय से सैनिकों को राखियां भेजतें आ रहें हैं।