डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के संरक्षक साहू राम यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक बी के त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी, शशि त्रिपाठी, मुकेश जैन आदि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इसके बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों का मन मोह लिया हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।77वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों ने तालियां बजाकर प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया।मां तुझे सलाम, ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया।स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कारवान बनाने में मां की भूमिका अहम है।उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा संस्कार दें की वह बिना पूछे कहीं भी ना जाएं सूर्यास्त के बाद घर से बाहर न जाने दें और मोबाइल से दूर रखें तो निश्चित रूप से वह छात्र -छात्राएं सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर लेंगे। कार्यक्रम का संयोजक स्मृति पांडेय व संचालन शैलजा शुक्ला, आलिया, स्वाति सिंह ने किया।इस दौरान मंगला प्रसाद जायसवाल,पारस यादव समेत विद्यालय के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार यादव शिक्षक ज्योति गुप्ता,मीनू , इमरान, आदि मौजूद रहे।