बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– 50000 किसानों को बांटे गए ग्यारह ग्यारह पौधे
– कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्घाटन
बभनी। सेवाकुंज चकचपकी कारीडा़ड में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण किया गया। इसके बाद राज्यसभा सांसद रामसकल द्वारा एनटीपीसी के सौजन्य से अतिथि आवास और कार्यकर्ता आवास बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया।इस कार्यक्रम में संजीव कुमार मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहन्द भी मौजूद रहे।भूमि पूजन के बाद ग्रामीण सैकड़ों किसानों में फलदार, छायादार और इमारती पौधों को वितरित किया गया।इस दौरान वन प्रभाग रेणुकूट के डीएफओ स्वतंत्र कुमार ने लोगों से पौध लगाने के साथ साथ उसके संरक्षण की अपील किया।सभी किसानों को ग्यारह ग्यारह पौधे दिए गये।कार्यक्रम के दौरान सेवा समर्पण संस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी, सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, डा हीरालाल, डाल जी सुभान, केन्द्र प्रमुख कृष्ण गोपाल, राजीव अंकोटकर मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी शक्तिनगर, विमल कुमार सिंह अध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव डीएफओ सोनभद्र, जय प्रकाश जी मंत्री सेवा समर्पण संस्थान, जाकिर खान एजीएम एनटीपीसी रिहंद, एलके बेहरा महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) शक्तिनगर, सिद्धार्थ मंडल एजीएम एचआर एनटीपीसी मौजूद रहे।
कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का भी हुआ उद्घाटन
बभनी। लाला विधि चन्द चेरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से सेवाकुंज आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अन्य छार छात्राओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन राज्य सभा सांसद रामशकल जी एवं मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।प्रशिक्षण केन्द्र में बच्चे निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षक रितू सिंह ने बताया कि बच्चे इस केंद्र पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।