कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। कोन पुलिस ने बध के लिए ले जाये जा रहे 16 गोवंश पशुओं को पशु तस्करो से मुक्त कराने मे कामयाबी हासिल किया है।पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अशोक राय को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर कुछ गोवंश पशुओं को झारखण्ड के रास्ते पशुओं को पश्चिम बंगाल भेजने के फिराक मे है।सूचना को सत्य मानते हुए हमराहियों के साथ खेमपुर पहाड़ी के पास घात लगाकर बैठे उपनिरीक्षक ने 16 गोवंश पशुओं को तस्करो से मुक्त कराते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन पशु तस्कर भागने मे सफल हो गये।गिरफ्तार अभियुक्त राजनाथ पासवान पुत्र सम्पत व दिनेश कुमार यादव पुत्र रामभजन यादव ने पूछ ताछ में बताया कि इन पशुओं को झारखण्ड के रास्ते पंडुआ (पश्चिम बंगाल) भेजने की योजना थी।ग्रामीणों की मदद से पशुओं को चारा पानी की व्यवस्था की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मा. न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक राय, उपनिरीक्षक उमेश राय, उपनिरीक्षक हरिकृष्ण यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।