ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा
– नगर में मारपीट करने वाला गिरोह एक बार फिर से हुआ सक्रिय
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है।ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर एक निवासी मोहम्मद कैफ खान पुत्र मोहम्मद मतिन ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि रोहित कुमार, विराट केशरी, सूरज, रविन्द्र व कृष्णा राव निवासी गण बिल्ली गाँव थाना ओबरा का एक गिरोह है।कैफ खान ने आरोप लगाया कि उक्त गिरोह द्वारा बीते 15 जून को रात लगभग सवा आठ बजे मुझे भद्दी-भद्दी गाली देकर जबरन मारपीट कर घायल कर दिया गया था।साथ ही पुलिस को बताने पर गोली मार कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना थाने को दी गयी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जिस पर विपक्षी विराट केसरी द्वारा जबरन प्रार्थी से सुलह कर लिया गया।बताया कि सुलह के बाद भी उक्त गिरोह द्वारा पुनः बीते चार अगस्त को दोपहर परियोजना अस्पताल के पास जबरन मारापीटा गया।आरोप लगाया कि पुनः घटना की सूचना ओबरा थाने में दी गयी परंतु फिर कोई कार्रवाई नही हुई, बल्कि विपक्षी रोहित के तरफ से प्रार्थी के विरुद्ध थाना ओबरा में एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया।जिस पर पुलिस ने मो कैफ का 151 में चालान कर दिया।पीड़ित ने बताया कि साक्ष्य के तौर पर अवैध पिस्टल की फोटो व गिरोह ग्रुप की फोटो तथा घटना का वीडियो थाने में दे दिया है।पुलिस ने पीड़ित कैफ की तहरीर पर आरोपी रोहित कुमार, विराट केसरी, सूरज, रविंदर व कृष्णा राव के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।